
हल्द्वानी (राजकुमार केसरवानी)।
नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार शाम काठगोदाम रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। अमृत भारत योजना के तहत 16.76 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य किया जा रहा है।
सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरवरी 2026 तक हर हाल में सभी कार्य पूरे हों। साथ ही उन्होंने कहा कि काठगोदाम स्टेशन में कुमाऊंनी शैली की झलक विशेष रूप से दिखाई देनी चाहिए।
अमृत भारत योजना के तहत कार्य
इज्जतनगर बरेली से आए रेलवे के उप मुख्य अभियंता ए.के. सिंह ने जानकारी दी कि स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिनमें शामिल हैं—
- 2 एस्केलेटर
- 2 लिफ्ट
- 2 प्रतीक्षालय कक्ष
- वीआईपी लॉज
- ऑफिस कक्षों का पुनर्विन्यास
- नरीमन चौक तक सड़क लिंक कार्य
- फसाड सुधार एवं स्टेशन सौंदर्यीकरण
उन्होंने बताया कि बरसात के कारण काम में देरी हुई है, अब सभी कार्य फरवरी 2026 तक पूरे हो जाएंगे। वर्तमान में प्रतीक्षालय, लिफ्ट और एस्केलेटर का कार्य पूर्ण हो चुका है।
गुणवत्ता पर होगा विशेष ध्यान
सांसद भट्ट ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया कार्य पाए जाने पर जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
अन्य स्टेशनों पर भी विकास कार्य
अजय भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता के अंतर्गत उत्तराखंड के प्रमुख रेलवे स्टेशनों का विकास कार्य तेजी से चल रहा है। काठगोदाम के साथ-साथ काशीपुर, लालकुआं, रामनगर और रुद्रपुर रेलवे स्टेशनों पर भी आधुनिकरण और सुधार कार्य किए जा रहे हैं।
छत मरम्मत का मुद्दा
निरीक्षण के दौरान वर्षा में टपकती छत पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य मौजूदा परियोजना में शामिल नहीं है, जिसके लिए अलग प्रस्ताव भेजा गया है। इस पर सांसद भट्ट ने कहा कि वे स्वयं रेलवे मंत्रालय से पत्राचार कर छत मरम्मत कार्य को भी परियोजना में शामिल कराएंगे।
इस अवसर पर मेयर गजराज सिंह बिष्ट, रेलवे के क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक मोहम्मद सलीम, विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।